
- भारत,
- 18-Jun-2019 03:36 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 09:01 PM IST)
नई दिल्ली. 17वीं लोकसभा के दूसरे दिन मंगलवार को नवनिर्वाचित सासंदों के साथ हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी शपथ ली। इस दौरान कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम् के नारे लगाए। ओवैसी ने हाथ से इशारा करते हुए और तेज नारे लगाने को कहा।शपथ के दौरान लगे जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारों को लेकर ओवैसी ने कहा कि यह अच्छा है कि मुझे देखकर उन लोगों को यह सब याद आ जाता है। उम्मीद है कि वे संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद करेंगे। हैदराबाद से चौथी बार सांसद चुने गए ओवैसीओवैसी हैदराबाद से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए हैं। उन्होंने उर्दू में शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने जय भीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिंद के नारे लगाए।