नई दिल्ली / शपथ में जय श्री राम के नारे लगने पर ओवैसी ने कहा- मुझे देखकर यह याद आना अच्छा है

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को संसद में शपथ के लिए आगे बढ़े तो कई सांसदों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए इस पर ओवैसी ने उनसे और नारे लगाने को कहा। शपथ के बाद ओवैसी ने भी 'जय भीम, जय मीम, तकबीर अल्लाह-हू-अकबर, जय हिंद' कहा। ओवैसी हैदराबाद से चौथी बार सांसद बने हैं।

नई दिल्ली. 17वीं लोकसभा के दूसरे दिन मंगलवार को नवनिर्वाचित सासंदों के साथ हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी शपथ ली। इस दौरान कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम् के नारे लगाए। ओवैसी ने हाथ से इशारा करते हुए और तेज नारे लगाने को कहा।

शपथ के दौरान लगे जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारों को लेकर ओवैसी ने कहा कि यह अच्छा है कि मुझे देखकर उन लोगों को यह सब याद आ जाता है। उम्मीद है कि वे संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद करेंगे। 

हैदराबाद से चौथी बार सांसद चुने गए ओवैसी

ओवैसी हैदराबाद से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए हैं। उन्होंने उर्दू में शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने जय भीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिंद के नारे लगाए।