क्रिकेट / अश्विन ने तोड़ा मुरलीधरन का रिकॉर्ड...जानिए

Zoom News : Dec 29, 2020, 12:28 PM
मेलबर्न.भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट 8 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश हेजलवुड को आउट कर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन ने टेस्ट में रिकॉर्ड 192वीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट किया।


इससे पहले यह रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम था, जिन्होंने कुल 191 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया था। हेजलवुड का विकेट अश्विन के लिए टेस्ट में ओवरऑल 375वां विकेट था। वहीं, मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट लिए थे।


अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों में वॉर्नर-कुक को सबसे ज्यादा 9-9 बार पवेलियन भेजा:

बाएं हाथ के बैट्समैन
देश
कितनी बार आउट किया
इनिंग्स
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया
926
एलिस्टेयर कुक
इंग्लैंड
927
एड कोवन
ऑस्ट्रेलिया
713
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड
716
मॉर्ने मॉर्कल
साउथ अफ्रीका
611
कीरन पॉवेल
वेस्टइंडीज
612
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज
617
डीन एल्गर
साउथ अफ्रीका
617
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया
615
वान जिल
साउथ अफ्रीका
55
फिल ह्यूज
ऑस्ट्रेलिया
58
लाहिरु थिरिमाने
श्रीलंका
59
रंगना हैराथ
श्रीलंका
513
देवेंद्र बिशू
वेस्टइंडीज
515
कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका
515
दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंका
517
मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया
518
शॉन मार्श
ऑस्ट्रेलिया
520
एंडरसन लिस्ट में तीसरे नंबर पर:


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने कुल 186 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा 172 बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। मैक्ग्रा के नाम टेस्ट मैचों में 563 विकेट हैं।


वॉर्न चौथे और कुंबले 5वें नंबर पर:


इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने 172 बार लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हैं। अनिल कुंबले इस लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं। कुंबले ने टेस्ट करियर में 167 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया। कुंबले के नाम टेस्ट में 619 विकेट हैं और वे अभी तक भारत के सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट समेत कुल 5 विकेट लिए। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भी उन्होंने 5 विकेट लिए थे। इस सीरीज में अब तक वे कुल 10 विकेट ले चुके हैं। सीरीज का अगला टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाएगा। माना जा रहा है कि यह टेस्ट सिडनी की जगह मेलबर्न में खेला जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER