राजस्थान / Amazon पर ऑनलाइन गांजा बेच रहा था बी-कॉम का स्टूडेंट, होम डिलीवरी करते गिरफ्तार

Zoom News : Jul 19, 2020, 07:23 AM

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में गांजे की ऑनलाइन बिक्री (online sales) का मामला सामने आया है. जयपुर पुलिस का दावा है कि मामले में बीकॉम फाइनल ईयर के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. ऑनलाइन सेलिंग साइट अमेजॉन पर अपनी एक वेबसाइट बनाकर आरोपी गांजे की होम डिलीवरी करवाता था. आरोपी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांजे की सप्लाई किया करता था. गांजे की होम डिलीवरी करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इसमें और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.


ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू से 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है, जो जयपुर के एक नामी कॉलेज में पढ़ाई करता है. आरोपी अभिषेक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अमेजॉन पर वीड के नाम से ऑनलाइन वेबसाइट बना रखी है. जिसके माध्यम से ऑनलाइन गांजे के आर्डर लेकर होम डिलीवरी की सुविधा देता है. पढ़ाई करते जल्द ही ज्यादा पैसा कमाने के लिए आरोपी ने ये रास्ता चुना.


ऐसे करता था सप्लाई

आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह राजसमंद से गांजे की डिलीवरी टैक्सी गाड़ी में लेकर जयपुर आया और जयपुर में गांजे की ऑनलाइन आर्डर प्राप्त करके होम डिलीवरी करता है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि कॉल सेंटर में काम करने वाले युवा वर्ग अपना तनाव कम करने के लिए गांजे का उपयोग किया करते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गांजे की छोटी छोटी गुड़िया बनाकर प्रति 10 ग्राम ₹300 के हिसाब से गांजे का बेच बेचने का काम कर रहा था.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER