Stock Market / एमपीसी की बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 17500 के पार

Zoom News : Feb 10, 2022, 09:54 AM
भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मौद्रिक नीति पर फैसले से पहले सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा और दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 213 अंक की बढ़त लेते हुए 58,679 के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 67 अंक चढ़कर 17,541 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लगातार दूसरे दिन उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 657 अंक की तेजी के साथ 58,465 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक भी 197 अंक की बढ़त के साथ 17,463 के स्तर पर  बंद हुआ था। 


Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER