Cricket / इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 6 महीने बाद थामा बल्ला, फैन्स बोले- वापसी करो और टीम को खिताब जिताओ

Vikrant Shekhawat : Oct 11, 2021, 09:21 PM
Cricket | भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहने के बाद अचानक क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लेने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जल्द ही क्रिकेट में वापसी करने के संकेत दिए हैं। स्टोक्स ने हाल में अपनी टूटी हुई ऊंगली का दूसरा ऑपरेशन भी कराया है और अब ऐसा लग रहा है कि वह इससे उबर चुके हैं और मैदान पर लौटने के लिए बेताब हैं। 2019 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऑलराउंडर स्टोक्स को इंग्लैंड की टी-20 वर्ल्ड कप टीम और एशेज टीम में नहीं चुना गया है। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके वापसी करने के संकेत दिए हैं। 

स्टोक्स ने सोमवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। इस पोस्ट में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उनके दोनों हाथ दिख रहे हैं, जिसमें उन्होंने बल्ला पकड़ा हुआ है। उनके लेफ्ट हैंड की ऊंगली में पट्टी भी बंधी हुई है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने करीब 6 महीने बाद बल्ला थामा है। स्टोक्स ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, '12 अप्रैल को ऊंगली में चोट लगी थी। इसके बाद से अब 11 अक्टूबर को पहली बार हाथ में बल्ला ठीक से पकड़ पा रहा हूं।' 

स्टोक्स को चार महीने पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2021 के पहले लेग में खेलते समय बाएं हाथ की ऊंगली में चोट लगी थी। अप्रैल में स्टोक्स की उंगली का पहला ऑपरेशन करने के बाद हाल ही में उनका दूसरा ऑपरेशन भी हुआ है। क्रिकेट से ब्रेक लेने के कारण वह 2021 सीजन के यूएई लेग में आईपीएल में नहीं खेले थे और उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। स्टोक्स के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। फैन्स ने उनका स्वागत किया है। एक यूजर ने लिखा, टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी करो और टीम को खिताब जिताओ।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER