Bikaner / करीब 50 फीट लंबी दूरी तक जमीन फटी, दहशत में ग्रामीण

Zoom News : Jul 20, 2020, 08:09 AM

बीकानेर. लूणकरणसर (Lunkaransar) से करीब 35 किलोमीटर दूर खिलेरिया गांव में अचानक जमीन फटकर धंसने से ग्रामीण दहशत (Panic) में आ गए हैं. वहां अचानक जमीन के बड़े हिस्से में लम्बी दरार आ गई. दरार आने के साथ ही वहां काफी दूरी तक गहरा गड्ढा भी हो गया. जिला प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने को कहा है.


जानकारी के अनुसार, जमीन धंसने की घटना बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के खिलेरिया गांव में शनिवार को हुई. शनिवार को तेज बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हुआ तो ग्रामीण खुश हो उठे. इस बीच, तेज बारिश के कारण गांव में जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया. इससे यहां कई फीट गहरा गड्ढा हो गया. ग्रामीणों के अनुसार इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ था. गांव में दक्षिण दिशा में करीब 50 फीट दूरी तक यह दरार पड़ी है. इससे कई जगह 6 फीट गहराई में जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया है


दहशत में हैं ग्रामीण

इसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे. वहां की स्थिति देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया. जमीन धंसने की सूचना पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. ग्रामीणों का कहना है कि तेज बारिश के कारण इतनी लंबाई तक जमीन का धंसना समझ से परे है. प्रशासन ने भी ग्रामीणों को कहा कि वे उस जगह से दूरी बनाकर रहे और उसके आस-पास ना जायें. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धंसी हुई जमीन के आसपास कंटीली झांड़ियों की लकड़ियां लगवा दी है. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले जिले के डूंगरगढ़ इलाके में भी जमीन धंसने की घटना हई थी. वहां भी ग्रामीण दहशत में आ गये थे

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER