
- भारत,
- 05-Jun-2019 12:45 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 09:10 PM IST)
केंद्र सरकार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 'ताज़ी हवा आने दे' गाना जारी किया है जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार, विक्की कौशल, गायक शान और कोरियोग्राफर श्यामक डावर दिख रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सभी को पर्यावरण को संजोकर रखना चाहिए और प्रकृति के साथ सद्भाव से रहने से ही भविष्य बेहतर होगा।