श्री गंगानगर / 2 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप हुआ मुख्य चिकित्सक, बिल पास करने के लिए मांगे थे पैसे

Dainik Bhaskar : Aug 08, 2019, 11:47 AM
श्रीगंगानगर. बुधवार को गंगानगर एसीबी के कार्रवाई करते हुए घड़साना सीएचसी प्रभारी डॉ रमेश भारती को ट्रेप किया। रमेश भारती को दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। जो की परिवादी से उसके बिल पास करने के एवज में मांगे गए थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। बता दें कि आरोपी ने कुल चार हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी दूसरी किश्त 2 हजार रुपए लेगे उसे गिरफ्तार किया गया।

जानकारी अनुसार, परिवादी विनोद कुमार ने अपनी गाड़ी ब्लॉक चिकित्सक अधिकारी के कार्यालय में बाल स्वस्थ कार्यक्रम के तहत 22 हजार रुपए प्रतिमाह में लगा रखी है। जिसमें आरोपी ने जून और जूलाई के बिल पास करने की एवज में प्रति माह 2000 रुपए की मांग की। दोनों महीने के कुछ चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। जिसमें से एक हजार रुपए 7 अगस्त को मामले का सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा प्राप्त किए गए। वहीं, रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 2 हजार रुपए लेते हुए ट्रेप किया। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER