IPL 2020 / चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया

Zoom News : Oct 04, 2020, 11:14 PM

आईपीएल के 13वें सीजन के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। सीजन में पहली बार कोई टीम दुबई में चेज करके मैच जीती है। इससे पहले इस मैदान पर 7 मैच हुए, जिसमें हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती। मैच में चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन (83) और फाफ डु प्लेसिस (87) के बीच 181 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई। चेन्नई की ओर से पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है।


इससे पहले चेन्नई के लिए माइक हसी और मुरली विजय ने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 159 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। वहीं, आईपीएल में डु प्लेसिस ने अपनी 15वीं और वॉटसन ने 20वीं फिफ्टी लगाई।

सीजन में चेन्नई की दूसरी जीत
सीएसके ने सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं। चेन्नई ने सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। इसके बाद चेन्नई को लगातार 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी जीत के साथ चेन्नई के 4 पॉइंट हो गए हैं।

आईपीएल में 100 कैच करने वाले धोनी दूसरे विकेटकीपर
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और रिकॉर्ड आपने नाम कर लिया है। वे आईपीएल में 100 कैच करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने मैच के दौरान पंजाब के कप्तान राहुल का कैच पकड़ते ही यह उपलब्धि अपने नाम की। धोनी से आगे सिर्फ कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक (103 कैच) हैं।

राहुल ने लीग में अपनी 18वीं फिफ्टी लगाई

पंजाब ने 4 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल ने 52 बॉल पर सबसे ज्यादा 63 और निकोलस पूरन ने 17 बॉल पर 33 रन की पारी खेली। राहुल की लीग में यह 18वीं फिफ्टी है। इनके अलावा मनदीप सिंह ने 16 बॉल पर 27 और मयंक अग्रवाल ने भी 19 बॉल पर 26 रन की तेज पारी खेली।

पूरन और राहुल लगातार बॉल पर आउट
वहीं, चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला। शार्दुल ने लगातार 2 बॉल पर राहुल और पूरन को आउट किया। उन्होंने पूरन को जडेजा और फिर राहुल को धोनी के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले मनदीप को जडेजा ने अंबाती रायडू के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, पीयूष चावला की बॉल पर मयंक का कैच सैम करन ने लिया। मयंक और राहुल के बीच 61 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

पंजाब की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव

पंजाब टीम में कप्तान राहुल ने तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जिमी नीशम को बाहर किया गया। उनकी जगह मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जॉर्डन टीम में शामिल किए। वहीं चेन्नई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
सीएसके में विदेशी प्लेयर शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो और सैम करन को शामिल किया गया। जबकि पंजाब की प्लेइंग इलेवन में निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कॉटरेल जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं।


चेन्नई-पंजाब के महंगे प्लेयर्स
सीएसके में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई 3 बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही है। वहीं, पंजाब को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER