धरने पर सरकार / श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Zoom News : Jun 29, 2020, 02:54 PM

अलवर देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस की ओर से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना देकर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश जब कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। तेल के दाम में वृद्धि देश में हर तरह से महंगाई को बढ़ावा दे रही है। रोजगार के अभाव में और आर्थिक रूप से परेशान नागरिकों के लिए पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम नई समस्या बनकर उभरे है। केंद्र सरकार तेल के दामों में वृद्धि को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करना आवश्यक है। इसलिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एडीम को ज्ञापन देकर पेट्रोल-डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि को तुरंत रोकने तथा महंगाई को कम करने की मांग की है। ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक कलेक्ट्रेट गेट पर धरना भी दिया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता, रामगढ़ विधायक साफिया खान, किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया, प्रवक्ता नरेंद्र मीणा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा, उमरदीन, एसआर यादव, अजीत यादव, हिमांशु शर्मा, सुनील पादोदिया, निखिल शर्मा, लीली यादव, सोनू गोपालिया रिपुदमन गुप्ता, दशरथ सिंह, गोपालदास खटीक, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER