Covid-19 / राजस्थान में कोरोना केस 60 हजार के पार

Zoom News : Aug 16, 2020, 10:22 PM

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 1317 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 164, जोधपुर मे 135, अलवर में 110, कोटा में 79, अजमेर में 74, बीकानेर में 73, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर में 66-66, सीकर और बाड़मेर में 61-61, भीलवाड़ा में 51, चित्तौड़गढ़ में 50, पाली में 45, बारां में 35, नागौर में 33, झालावाड़ में 32, टोक में 34, झुंझुनूं में 26, सवाई माधोपुर में 25, बूंदी में 18, प्रतापगढ़ में 17, करौली में 12, सिरोहा और गंगानगर में 10-10, राजसमंद और डूंगरपुर में 7-7, हनुमानगढ़ में 5, जैसलमेर में 4, बांसवाड़ा में 3, चूरू और जालौर में 2-2 संक्रमित मिले। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61296 पहुंच गई। वहीं, 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर और जयपुर में 3-3, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और सीकर में 2-2, की मौत हुई।

प्रदेश में यूं बढ़ा कोरोना

राजस्थान में 3 मार्च को कोरोना का पहला केस सामने आया था। इसके 95 दिन बाद 5 जून को मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंची थी। फिर 30 दिन बाद यानी 5 जुलाई को राज्य में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंची। इसके 15 दिन बाद 20 जुलाई को 30 संक्रमितों की संख्या 30 हजार हो गई। वहीं, अब महज 10 दिन में 30 जुलाई को मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गई है। 9 दिन बाद 8 अगस्त को 50 हजार के पार पहुंच गई है। जो अब 8 दिन में 60 हजार के पार पहुंच गया।

जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 9092 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 7377 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5920, भरतपुर में 3228, पाली में 3379, बीकानेर में 3202, नागौर में 1951, अजमेर में 3120, कोटा में 3607, उदयपुर में 1918, धौलपुर में 1775, बाड़मेर में 1930, जालौर में 1296, सिरोही में 1034, सीकर में 1965, डूंगरपुर में 800, चूरू में 761 संक्रमित हैं।

इसके अलावा, झुंझुनूं में 779, राजसमंद में 900, भीलवाड़ा में 1306, झालावाड़ में 971, टोंक में 477, चित्तौड़गढ़ में 577, जैसलमेर में 297 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 367 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 401, बारां में 363, सवाई माधोपुर में 371, करौली में 473, हनुमानगढ़ में 284, प्रतापगढ़ में 263, कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 450, बूंदी में 388 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में अब तक 876 लोगों की मौत

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 876 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 227 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, भरतपुर में 61, अजमेर में 58, कोटा में 53, बीकानेर में 55, नागौर में 36, पाली में 34, धौलपुर में 18, उदयपुर में 17 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।

  • वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 13, राजसमंद में 11, भीलवाड़ा में 10, डूंगरपुर, जालौर और करौली में 7-7, टोंक, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, गंगानगर में 5, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।

  • राज्य में अब तक 19 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 61296 पॉजिटव मिले हैं। 46604 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 45434 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13816 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9014 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER