Corona New Cases / कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन 40% का इजाफा, पिछले 24 घंटे के दौरान आए 7240 नए केस

Zoom News : Jun 09, 2022, 09:28 AM
Coronavirus New Cases: देश में कोरोना वायरस (Corona) एक बार फिर तेजी से फैलता दिख रहा है। बीते दो दिन से कोरोना के नए मामलों की संख्या में 40 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है। कल जहां 5233 नए केस आए थे, वहीं आज 7240 नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 7240 नए मामले (New Cases) सामने आए हैं जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32 हजार 490 हो गई है। बता दें कि बीते तीन महीनों से देश में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन बुधवार को 93 दिनों के बाद एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए। अब आज यह आंकड़ा सात हजार के पार चला गया है।

सिर्फ महाराष्ट्र से आए 2710 नए केस

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है।

मुंबई में डराने वाले हैं आंकड़े

विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है। राज्य में इस साल 17 फरवरी को 2,797 मामले मिले थे। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,881 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 1,036 मामले मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आए थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER