Crime / कोरोना का संकट तस्करों पर लागू नहीं, जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Zoom News : Mar 29, 2020, 06:22 PM
जालोर | देश दुनिया में इन दिनों सारे काम बंद है, लेकिन तस्करी चालू है। जालोर में पकड़े गए अवैध माल से देखकर तो यही लगता है। कहीं आवश्यक सुविधाओं सेवाओं के नाम पर तो यह धंधा नहीं चल रहा। यहां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब बीस लाख की कीमत का डोडा—पोस्त जब्त किया है।

जालोर के जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं तस्करों के विरोध कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए रामसीन थाना के निकट नाकाबंदी कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की। पुलिस ने सरहद मांडोली में जालौर रोड पर एक बिना नंबर की इसुजी गाड़ी से अवैध डोडा पोस्ट कुल वजन 3 क्विंटल 83 किलो 700 ग्राम बरामद करने में सफलता हासिल की। नाकाबंदी के दौरान मुलजिम वाहन बिना नंबर ईशुजी मैक्स टोला छोड़कर मौके से फरार हो गए। मुलजिम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज कर मुलजिम की तलाश की जा रही है।  इस माल की वर्तमान बाजार कीमत करीब ₹20 लाख आंकी जा रही है कारवाई में छतर सिंह निरीक्षक पुलिस थाना रामसीन सहित सत्येंद्र पाल सिंह एडिशनल एसपी जालौर, लाभु राम चौधरी उप अधीक्षक भीनमाल सहित रामसीन थाने के स्टाफ का सहयोग रहा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER