COVID-19 Update / दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी, पॉजिटिविटी रेट में जबरदस्त गिरावट, 10,489 नए केस और 308 लोगों की हुई मौत

Zoom News : May 13, 2021, 04:57 PM
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना (Covid- 19) के हालात अब सुधरने लगे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिर कर 14.24 % तक पहुंच गई है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में 15,189 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, इस समय दिल्ली में 48,340 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 73,675 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.50% तक पहुंच गई है, जो चिंता का कारण है।


दिल्ली में घटने लगा कोरोना का कहर

बता दें कि बीते 26 अप्रैल को दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 35% था। तकरीबन 17 दिनों में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट आधे से भी कम हुआ है। 26 अप्रैल को दिल्ली में RT-PCR टेस्ट का पॉजिटिविटी 45.1% था, जो 13 मई को 17.1% पर आ गया है। 26 अप्रैल को रैपिड एंटीजन टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 14.4% था जो 13 मई को 3.0% पर आ गया है।


कोरोना के घटते मामले के बीच ऑक्सीजन की डिमांड भी घटी 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामलों के चलते दिल्ली में ऑक्सीजन डिमांड भी घट गई है। इसलिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब हमें रोजाना 582 MT ऑक्सीजन की जरूरत है। आप हमारे कोटे से ज्यादा जितनी भी ऑक्सीजन दे रहे हैं वह अन्य जरूरतमंद राज्यों को दे सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे ये निर्देश

बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि केंद्र सरकार को दिल्ली को रोजाना 700 MT ऑक्सीजन देनी ही होगी, लेकिन अब हालात सुधरने के चलते डिमांड घट गई, जिसके बाद दिल्ली सरकार खुद अपनी ऑक्सीजन डिमांड कम होती बता रही है।

देश में भी कोरोना के मामले घटने लगे

पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना के 3,62,727 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है। 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15।65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83।26 प्रतिशत हो गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER