- भारत,
- 15-Sep-2021 09:25 AM IST
देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 27,176 नए मामले सामने आए हैं. पिछले चार दिनों से लगातार 30 हजार से कम कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. करोड़ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 75.89 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 38,012 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,25,22,171 हो गई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 82 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 2 प्रतिशत रहा है. पिछले 16 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate) 1.69 प्रतिशत रहा है. रिकवरी रेट वर्तमान में 97.62 प्रतिशत है. वहीं, कुल मामलों का 1.05 प्रतिशत एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 82 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 2 प्रतिशत रहा है. पिछले 16 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (Daily Positivity Rate) 1.69 प्रतिशत रहा है. रिकवरी रेट वर्तमान में 97.62 प्रतिशत है. वहीं, कुल मामलों का 1.05 प्रतिशत एक्टिव केस हैं.
