कोरोना अलर्ट / देश में कोरोना वायरस के पीड़ितो की संख्या हुई 310, चार मौतें भी शामिल

ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है। इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 278 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है।

AajTak : Mar 21, 2020, 05:33 PM
दिल्ली:  कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है। वहीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण  के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है। 

शनिवार दोपहर तक यह संख्या बढ़कर 310 हो गई है। जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है। इनमें अब तक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है।

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 310

ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है। इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 278 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।