VIDEO / हाथी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार, दो शख्स ने जिंदा जला, वीडियो वायरल

Zoom News : Jan 23, 2021, 07:46 PM
क्रूरता | केरला में मादा हाथी मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था। गर्भवती हथिनी को विस्फोटक वाला फल खिलाया जिसके बाद ब्लास्ट से हथिनी ने दम तोड़ दिया।

एक ऐसी ही एक और खबर आपको झकझोर देगी। जहां घर में घुसे एक हाथी के साथ क्रूरता की हद पार कर दी गई। दो शख्स ने हाथी को जिंदा जला दियाइस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बुरी तरह घायल हाथी इधर उधर भागता रहा।

इलाज किया गया लेकिन हाथी ने दम तोड़ दिया। हाथी की अंतिम विदाई पर फोरेस्ट ऑफीसर फूट फूट कर रोया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER