देश / केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाकर किया गया 31%

Vikrant Shekhawat : Oct 21, 2021, 04:27 PM
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल आज यानी गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी दी है। आज कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ते (Dearness allowance - DA) 3% बढ़ाने का ऐलान किया है।आज सुबह 11:30 बजे से कैबिनेट की मीटिंग थी जिसमें यह फैसला लिया गया। 3% की इस बढ़ोत्तरी के साथ ही DA 28% से बढ़कर 31% हो गया है। महंगाई भत्ते की नई दर जुलाई 2021 से लागू होंगी।

सरकार के इस फैसले से 47 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा हो रहा है। इससे पहले सरकार ने 14 जुलाई को महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का ऐलान किया था। यह बढ़ोत्तरी भी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी।

केंद्र सरकार ने साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत लाभों को अस्थायी रूप से रोक दिया था।

आज हो जाएगा DA 31 फीसदी करने का फैसला

सरकार अगर आज DA और DR बढ़ाने को लेकर फैसला करती है तो लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। पिछली बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA बढ़कर 28 फीसदी हो गया था। इसलिए, अगर आज कैबिनेट में 3 फीसदी की नई बढ़ोतरी को मंजूरी मिलती है तो DA बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।

पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये DA मिलेगा।

31% DA पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी यदि 56900 रुपए है तो नये महंगाई भत्ते यानी 31 फीसदी के तहत 17639 रुपए महीने भत्ता मिलेगा जबकि 28 फीसदी की दर से 15932 रुपए/महीना होगा यानी कुल 1707 रुपये महंगाई बढ़ेगा। यानी सैलरी में कुल इजाफा सालाना 20484 रुपए होगा।

जानिए क्या है DA

महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित हिस्सा होता है। देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) के तौर पर यह लाभ मिलता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER