Cricket / दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर

Zoom News : Feb 22, 2022, 09:43 PM
Deepak Chahar injury News: भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। मगर इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं। दीपक को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में यह चोट लगी थी। 

पीटीआई की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, ''वह श्रृंखला से बाहर हो गया है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेगा।''

अधिकारी ने इसी के साथ यह भी बताया की टीम ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा "अधिकारी ने कहा, ''टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं।''        

यह देखना होगा कि चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं जिसे मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। दीपक चहर को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था।

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान 

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल

24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ 

26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला 

27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER