Vikrant Shekhawat : Jun 17, 2021, 06:38 PM
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 158 नए मामले सामने आए तथा 10 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसी दौरान 343 लोगों ने कोरोना को मात दी। दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 0.20 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण से अब तक कुल 24,886 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 14,31,868 हो गई है। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले 195 और घट कर 2,554 पहुंच गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 158 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,868 तक पहुंच गई है जबकि 343 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,04,428 हो गई।राजधानी दिल्ली में अब मृत्यु दर महज 1.74 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 77,542 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीच, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घट कर अब 5,799 रह गई है।54912 का हुआ टीकाकरणबीते 24 घंटे में 54912 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 36413 और दूसरी डोज वालों की संख्या 18499 रही। दिल्ली में अब तक 6256344 वैक्सीन की डोज लग चुकी है।