कोरोना वायरस / दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के करीब 10,400 केस सामने आए, एक महीने में सबसे कम

Zoom News : May 13, 2021, 03:23 PM
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि उसके पास सरप्लस (अतिरिक्त) ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है। सिसोदिया ने कहा कि COVID-19 स्थिति के आकलन के बाद फिलहाल दिल्ली की ऑक्सीजन की जरूरत 582 मीट्रिक टन प्रतिदिन है। एक जिम्मेदार सरकार के रूप में हम अपनी सरप्लस ऑक्सीजन उन राज्यों को देने को तैयार हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता है।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में आ रही कमी बहुत ही राहत की बात है। अस्पतालों में मरीजों की मौजूदा संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन की जरूरत भी कम हुई है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने केन्द्र को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब हमारे यहां ऑक्सीजन की मांग में अब कमी आई है, इसलिए दिल्ली को अब 700 की जगह 582 मीट्रिक टन की आवश्यकता है। हमने केंद्र सरकार से बाकी ऑक्सीजन जरूरतमंद राज्य को देने के लिए अनुरोध किया है।

उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण परेशानी में फंसे दिल्ली के लोगों की मदद के लिए आगे आने को केंद्र और दिल्ली हाईकोर्ट का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 10,400 नए COVID19 मामले दर्ज किए हैं और पॉजिटिविटी दर 14% हो गई है। मामले कम होने से अब अस्पतालों में अधिक बेड उपलब्ध हैं और ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार हुआ है। सिसोदिया ने कहा कि जब संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे तो दिल्ली को 700 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, लेकिन अब मामलों में गिरावट आने लग गई है जिससे ऑक्सीजन आवश्यकता घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है।

दिल्ली में अब तक 20,310 मरीजों की कोरोना से मौत

गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए थे और 300 से अधिक रोगियों की मौत हो गई थी और संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई जो कि एक माह में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल हैं।

हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 14,071 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी। वहीं, 49,974 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 13,61,986 पर पहुंच गई है, जबकि कुल 20,310 मरीज दम तोड़ चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में 23,202 बेड्स हैं, जिनमें से 4,469 खाली हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER