राजस्थान / रीट भर्ती 2018 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थायीकरण कर नियमित वेतन श्रृंखला के आदेश जारी करने की मांग

Zoom News : Dec 24, 2020, 09:45 PM
शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने राज्य के 33 मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को पत्र लिखकर रीट भर्ती 2018 के परिवीक्षा काल पूर्ण होने पर स्थाईकरण कर नियमित वेतन श्रृंखला के आदेश जारी करने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने पत्र में बताया कि रीट भर्ती 2018 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों (विषय हिंदी अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान) का परिवीक्षाकाल सितंबर में ही पूरा हो चुका है और इन शिक्षकों ने शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन स्थायीकरण आवेदन भी कर दिया है, लेकिन अभी तक जिले में शिक्षकों का न तो वेतन नियमितीकरण हुआ है और न ही स्थायीकरण हुआ है। इससे परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर भी इनको नियमित वेतन श्रृंखला का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में प्रोबेशन पूरा करने वाले शिक्षकों का स्थायीकरण कर नियमित वेतन श्रृंखला का लाभ दिया जाना शेष है। शिक्षक संघ रेसटा कि मांग है कि रीट भर्ती 2018 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों का अतिशीघ्र स्थायीकरण कर नियमित वेतन श्रृंखला के आदेश जारी किए जाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER