कोलकाता / समन के बावजूद सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए पूर्व कोलकाता पुलिस प्रमुख, फोन भी बंद

NDTV : Sep 14, 2019, 01:46 PM
कोलकाता: CBI ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए शनिवार को पेश होने के लिए समन भेजा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एजेंसी ने यह समन कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने के बाद भेजा. अधिकारियों ने बताया कि CBI अधिकारियों की टीम समन देने के लिए कुमार के घर पहुंची. मौजूदा समय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (CID) के पद पर कार्यरत कुमार उस विशेष जांच दल (SIT) का हिस्सा थे जिसे राज्य सरकार ने अन्य चिटफंड मामलों के साथ ही इस घोटाले की जांच के लिए बनाया था.

हालांकि उच्चतम न्यायालय ने 2014 में इस मामले को CBI को सौंप दिया था. सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने लाखों लोगों को कथित तौर पर निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वादा कर उन्हें 2,500 करोड़ रुपए का चूना लगाया था. उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने के साथ-साथ उनकी उस मांग को भी अस्वीकार कर दिया जिसमें उन्होंने CBI के समन को रद्द करने की मांग की थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER