- भारत,
- 14-Sep-2019 12:06 PM IST
इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंटाग्राम और ट्विटर के साथ यूट्यूब चैनल भी लॉन्च कर रहे हैं। इस लिस्ट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हो चुके हैं। आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडिस की तरह दिशा पाटनी ने भी अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। दिशा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके यूट्यूब चैनल की अनाउंसमेंट की थी।
दिशा ने ट्वीट किया-आप सभी के साथ पहली यूट्यूब वीडियो शेयर करने का इंतजार नहीं हो रहा है। आशा करती हूं मेरी तरह आप भी इसे देखकर एंजॉय करेंगे। इसे कैंडिड की तरह शूट करने की कोशिश की है और यह पर्सनल है।यह शौकीन है मगर मैं आपको अपनी रियल सेल्फ दिखाना चाहती हूं।
दिशा ने ट्वीट किया-आप सभी के साथ पहली यूट्यूब वीडियो शेयर करने का इंतजार नहीं हो रहा है। आशा करती हूं मेरी तरह आप भी इसे देखकर एंजॉय करेंगे। इसे कैंडिड की तरह शूट करने की कोशिश की है और यह पर्सनल है।यह शौकीन है मगर मैं आपको अपनी रियल सेल्फ दिखाना चाहती हूं।
इसके कुछ समय बाद ही दिशा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर दी थी। 4 मिनट के वीडियो में दिशा ने अपने रोजाना के रुटीन के बारे में बताया। उन्होंने क्लिप अपने जिम सेशन से शुरू की, उसके बाद डांस क्लास फिर लैकमे फैशन वीक के लिए तैयार हुंई जहां उन्होंने रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैम्प वॉक किया था।दिशा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। अब उनकी फैन फॉलोइंग यूट्यूब पर भी बढ़ जाएगी।वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आई थीं। इन दिनों वह मोहित सूरी की फिल्म मलंग की शूटिंग में बिजी है। मलंग में दिशा के साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू नजर आने वाले हैं।Can’t wait to share my first YouTube video with all of you. I hope you all enjoy watching it as much as I did filming it. Have tried shooting it as candid, raw and personal. Amateur at it but showcasing my real self to all of you❤️ pic.twitter.com/hjFswddyih
— Disha Patani (@DishPatani) September 13, 2019