- भारत,
- 10-Aug-2019 11:46 AM IST
जयपुर. जयपुर के हरमाड़ा इलाके में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर पलटने के बाद रातभर नीचे दबा रहा। सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी।आछौजाई का रहने वाला 21 वर्षीय मोनू मीणा बीती रात ट्रैक्टर से कहीं जा रहा था। सिण्डोलाई में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत की मिट्टी की मुंडेर पर चढ़ कर पलट गया। हादसे में मोनू ट्रैक्टर के नीचे दब गया। वह रातभर सड़क पर दबा पड़ा रहा। कोई मदद नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। सुबह पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
