गुरदासपुर / रोड शो के दौरान महिला ने सनी देओल को किया 'किस'

पंजाब के बटाला में एक महिला द्वारा अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल को किस करने का वीडियो सामने आया है। महिला सनी की कार के बोनट पर चढ़कर उन्हें माला देते हुए और किस करने के बाद कार से उतरती नज़र आ रही है। जिसके बाद सभी आसपास मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। गौरतलब है, सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस प्रचार में अभिनेता से राजनेता बने कई स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। इन स्टार्स को देखने के लिए न सिर्फ भारी संख्या में भीड़ भी जुट रही है, बल्कि उनके लिए अलग-अलग अंदाज में अपनी दिवानगी भी दिखा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी सन्नी देओल के रोड शो में।

दरअसल गुरुवार को सन्नी देओल बटाला में रोड शो के जरिए लोगों से वोट मांगे रहे थे। सन्नी देओल को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग भी जमा हुए थे, तभी सन्नी देओल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनके वाहन पर चढ़ी एक महिला ने उनके गाल पर किस कर लिया। जिसके बाद सभी आसपास मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे।

आपको बता दें कि गुरदासपुर सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सन्नी देओल का मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ और आम आदमी पार्टी के पीटर मसीह से है।