राजस्थान / शिक्षा विभाग में एक जनवरी से शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी, शिक्षा मंत्री की घोषणा

Vikrant Shekhawat : Dec 24, 2019, 01:04 PM
बीकानेर: शिक्षा विभाग में कार्यो को ऑनलाइन करने की कवायद चल रही है। अब शिक्षा विभाग में एक जनवरी से शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी। शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों को तो रजिस्टर में पहले की भांति अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। लेकिन उनकी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करने की जिम्मेदारी संस्था प्रधान की रहेगी। 

रिपोर्ट संस्थाप्रधान को प्रतिदिन भरनी होगी: 

संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल पर जब लॉग इन करेंगे तो उनके सामने स्कूल के समस्त शिक्षक-कर्मचारियों के नाम की सूची खुल जाएगी। सबके सामने उपस्थिति लिखा होगा। अगर किसी शिक्षक उस दिन के लिए अवकाश ले रखा है तो उसके नाम के आगे अवकाश लिखा होगा। संस्था प्रधान को केवल अनुपस्थित सबके सामने अनुपस्थित लिखना होगा। यह रिपोर्ट संस्थाप्रधान को प्रतिदिन भरनी होगी। शिक्षा विभाग के कार्यो को सरल और पारदर्शी करने के उद्देश्य से ऑनलाइन उपस्थिति, अवकाश की व्यवस्था शुरू की जा रही है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER