चित्तौड़गढ़ पंचायत चुनाव 2020 / राशमी, भूपालसागर, कपासन की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के चुनाव परिणाम 2020

Zoom News : Jan 23, 2020, 10:57 AM
चित्तौड़गढ़ | पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार काे चार पंचायत समिति की 105 ग्राम पंचायतों के सरपंच व एक हजार वार्डपंच चुने गए। लोकतंत्र में भागीदारी का गांवाें में खासा उत्साह रहा। दोपहर 3 बजे तक अाैसतन 55 फीसदी अाैर शाम पांच बजे तक 73.73 प्रतिशत मतदान हाे गया था। कतारें लगने से कई पंचायतों में शाम पांच बजे बाद भी मतदान कराना पड़ा। कुल मतदान 84.10 प्रतिशत रहा। रात सवा 9 बजे बाद सरपंचों व वार्डपंचों के नतीजे अाने लगे। इसके साथ ही जश्न का माहौल हाे गया। कलेक्टर चेतनराम देवड़ा व एडीएम मुकेश कलाल ने कई पंचायतों में पहुंच मतदान स्थलाें का निरीक्षण किया। एसडीएम तेजस्वी राणा, डीएसपी वीसी गुर्जर सहित अधिकारी राउंड पर रहे।

जिले की चार पंचायत समितियों चित्तौड़गढ़, कपासन, भपूालसागर व राशमी पंचायत समिति की पंचायताें में वाेट डालने के लिए सुबह जल्दी काेहरे में ही कतारें लगनी शुरू हाे गई थीं। बूथ में मतदाता सरपंच पद के लिए ईवीएम का बटन दबाते रहे तो वार्डपंच के लिए मतपत्र पर चोकड़ी की मोहर लगाई। बूथ पर पुरुषों की तुलना में महिलाअाें में ज्यादा उत्साह दिखा। सरपंच पद के लिए जहां महिला प्रत्याशी थीं वहां तो महिलाओं की कतारें और ज्यादा रहीं। सुबह दस बजे तक चारों क्षेत्र में 11.60 प्रतिशत हो चुका था। कोहरा छंटने पर मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ा। दोपहर 12 बजे तक यह 28.22 पहुंच गया। दोपहर तीन बजे तक कुल 54.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। राशमी पंस क्षेत्र 55 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे आगे रहा। दूसरे नंबर पर चित्तौड़गढ़ रहा जहां दोपहर तीन बजे तक 54.25 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में शामिल चारों पंचायत समिति क्षेत्र एक भी सरपंच निर्विरोध नहीं बना। पहले चरण में 114 पंचायतों का चुनाव 17 जनवरी को हुअा था। अब तीसरे चरण में शामिल 80 में से 79 पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच पदों के लिए 29 जनवरी को मतदान हाेगा। इस चरण में शामिल बेगूं पंस क्षेत्र की शादी पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। दूसरे चरण वाली पंचायताें में गुरुवार को उपसरपंच के चुनाव होंगे।

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति 
क्र. स. ग्राम पंचायत निर्वाचित सरपंच
1 ओछड़ी मुकेश गुर्जर
2 बस्सी जनकसिंह
3 विजयपुर श्यामलाल शर्मा
4 सावा कन्हैयालाल मेघवाल
5 चिकसी गणेश साहू
6 घनेतकलां रणजीतसिंह भाटी
7 आंवलहेड़ा लीलादेवी कुमावत
8 सेमलिया किशन शर्मा
9 महाराज की नेतावल राजदीप
10 नेतावलगढ़ पाछली विजयसिंह
11 ऐराल रविराज सिंह
12 सेमलपुरा संतोषी धाकड़
13 घटियावाली यशोदा कुमावत
14 ओइडूंद गीतादेवी
15 पालका नैनसिंह
16 कश्मोर भारत शर्मा
17 अरनियापंथ कालू जाट
18 उदपुरा गंगाबाई गुर्जर
19 पांडोली प्रेम गुर्जर
20 सहनवा भैरूलाल सुथार
21 नारेला चांदीबाई खटीक
22 शंभूपुरा अजय जाट
23 बड़ौदिया नीतू मीणा
24 केलझर 'कैलाशकंवर
25 सोनगर कन्‍्नीबाई धाकड़
26 घोसूंडी गोपालसिंह
27 रोलाहेड़ा गोवर्धन सालवी
28 सतपुड़ा नारायण भील
राशमी पंचायत समिति
क्र. स. ग्राम पंचायत निर्वाचित सरपंच
1 रूद रतनीदेवी जाट
2 पहुनां बालमुंकद छीपा
3 सोमी नारायणलाल कीर
4 लसाड़ियाकलां मीठूलाल सालवी
5 उपरेड़ा नारायणलाल अहीर
6 सिंहाना बदामकुंवर
7 डिंडोली लाड़देवी कोठारी
8 राशमी बंशीलाल रेगर
9 पावली शंभूलाल भील
10 अड़ाना आशा देवी अहीर
11 मरमी देऊ देवी अहीर
12 बावलास भगवती देवी खटीक
13 सांखली सीमा खटीक
14 रेवाड़ा रतनलाल जाट
15 बारू मोहनीदेवी
16 भीमगढ़ गणेश पूर्बिया
17 सोमरवालों का खेड़ा नोसरदेवी
18 नेवरिया प्रेमदेवी जाट
19 आरणी नंदलाल खटीक
20 हरनाथपुरा मीनाकंवर
21 भालोटा की खेडी भैरूलाल गुर्जर
22 जाड़ाना संजय सुखवाल
23 ऊंचा सीतादेवी अहीर
भूपालसागर पंचायत समिति
क्र. स. ग्राम पंचायत निर्वाचित सरपंच
1 आकोला तारादेवी मालीवाल
2 मुरला भैरूलाल जटिया
3 बबराणा गौतम विजयवर्गीय
4 भूपालसागर प्यारचंद भील
5 बुल सोहनलाल गुर्जर
6 भूपालनगर नौसर भील
7 पारी अंबालाल गुर्जर
8 जाशमा देवीलाल लौहार
9 अनोपपुरा कमलेश जाट
10 निलोद उदयलाल जाट
11 पटोलिया सीतादेवी जाट
12 कानड़खेड़ा मदनलाल भील
13 चोरवडी मंजूदेवी मेनारिया
14 गूंदली पुष्पाकंवर बड़वा
15 कांकरवा ललिता कंवर
16 ताणा चंदा कुंवर
कपासन पंचायत समिति
क्र. स. ग्राम पंचायत निर्वाचित सरपंच
1 ओछड़ी मुकेश गुर्जर
2 बस्सी जनकसिंह
3 विजयपुर श्यामलाल शर्मा
4 सावा कन्हैयालाल मेघवाल
5 चिकसी गणेश साहू
6 घनेतकलां रणजीतसिंह भाटी
7 आंवलहेड़ा लीलादेवी कुमावत
8 सेमलिया किशन शर्मा
9 महाराज की नेतावल राजदीप
10 नेतावलगढ़ पाछली विजयसिंह
11 ऐराल रविराज सिंह
12 सेमलपुरा संतोषी धाकड़
13 घटियावाली यशोदा कुमावत
14 ओइडूंद गीतादेवी
15 पालका नैनसिंह
16 कश्मोर भारत शर्मा
17 अरनियापंथ कालू जाट
18 उदपुरा गंगाबाई गुर्जर
19 पांडोली प्रेम गुर्जर

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER