- भारत,
- 29-May-2025 09:54 AM IST
Elon Musk News: डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी माने जाने वाले मशहूर उद्योगपति और टेक्नोक्रैट एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली है। संघीय सरकार की नौकरशाही में कटौती और उसमें सुधार लाने के अभियान की अगुवाई करने के बाद मस्क ने ट्रंप के शीर्ष सलाहकार के रूप में अपनी सरकारी भूमिका से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,
“चूंकि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय खत्म हो रहा है, इसलिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप को फिजूलखर्ची को कम करने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकार चलाने का एक तरीका बन जाएगा।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब मस्क ने ट्रंप के बहुचर्चित 'बड़े, सुंदर' (Big Beautiful) बिल की सार्वजनिक आलोचना भी की है। इस विधेयक में मल्टी-ट्रिलियन डॉलर के टैक्स ब्रेक्स और रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी की योजना है।
DOGE मिशन क्या है?
मस्क के नेतृत्व में शुरू किया गया DOGE मिशन (Department of Government Efficiency) एक विशेष प्रयास था जिसका उद्देश्य संघीय खर्च में कटौती करना, नौकरशाही में पारदर्शिता लाना और सरकारी संसाधनों का अधिक कुशल उपयोग सुनिश्चित करना था। मस्क का मानना है कि इस तरह का एक ढांचा अमेरिका की शासन व्यवस्था को ज्यादा स्मार्ट और असरदार बना सकता है।
विशेष सरकारी कर्मचारी की भूमिका
ट्रंप प्रशासन ने मस्क को एक विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) के रूप में नियुक्त किया था। इस भूमिका में मस्क को हर साल अधिकतम 130 दिनों तक संघीय सरकार को सलाह देने की अनुमति थी। ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद मई के अंत तक यह कार्यकाल पूरा हो गया।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार पोर्टल Semafor को बताया कि मस्क की ‘ऑफबोर्डिंग’ प्रक्रिया बुधवार रात से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।
बिल की आलोचना के बाद इस्तीफा
अपने इस्तीफे से ठीक पहले मस्क ने ट्रंप के 'Big Beautiful' नामक विधेयक की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह बिल अत्यधिक खर्चीला है और इसमें टैक्स में कटौती के साथ-साथ आव्रजन पर सख्ती जैसे प्रावधान शामिल हैं। मस्क ने इसे “एक बहुत बड़ा व्यय विधेयक” बताया जो संघीय घाटे को और बढ़ा देगा और उनके DOGE मिशन को कमजोर करेगा।
CBS से बात करते हुए मस्क ने कहा,
“मैं इस बिल से निराश हूं। यह हमारे सरकारी दक्षता कार्यक्रम की मूल भावना के विपरीत है।”
क्या ट्रंप-मस्क गठजोड़ अब खत्म?
हालांकि मस्क ने ट्रंप को धन्यवाद दिया और अपने DOGE मिशन को आगे ले जाने की बात कही है, लेकिन उनके बयान यह संकेत दे रहे हैं कि दोनों के बीच वैचारिक टकराव बढ़ रहा है। विशेषकर सरकारी खर्च, कर नीति और प्रशासनिक दक्षता को लेकर दोनों के दृष्टिकोण में अंतर उभरकर सामने आया है।
