Eng vs WI / गेंदबाज की रहस्यमयी गेंद को देखता रह गया बल्लेबाज, ऐसे उड़ाईं गिल्लियां... देखें पूरा Video

NDTV : Jul 09, 2020, 11:43 AM
England Vs West Indies 1st Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs West Indies) के बीच पहला टेस्ट मैच साउथैम्टन (Southampton) के रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) में खेला जा रहा है। 117 दिन बाद फिर इंटरनेशनल क्रिकेट लौट आया है। बारिश के कारण मैच में थोड़ी देरी हुई, फिर टॉस हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच की शुरुआत इंग्लैंड के लिए कुछ खास नहीं रही। बिना खाता खोले डोमिनिक सिबली (Dom Sibley) आउट हो गए। शैनन गैबरियन (Shannon Gabriel) ने उनको बोल्ड किया। उनका विकेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैबरियन गेंदबाजी करने आए। सामने इंग्लैंड के ओपनर डोमिनिक सिबली खड़े थे। उन्होंने सिबली को इन स्विंग बॉल डाली, जिसको वो समझ नहीं पाए। लेफ्ट करने के चक्कर में वो बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद वो पिच की तरफ हैरानी से देखने लगे। उनको विश्वास नहीं हो रहा था कि बॉल इतनी स्विंग कैसे ले सकती है। 

देखें Video:

बता दें कि इंग्लैंड की कप्तानी इस टेस्ट में बेन स्टोक्स कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह टेस्ट मैच दर्शकों के बिना ही खेला जा रहा है। कोरोनाकाल के बीच यह पहला इंटरनेशनल मैच है जो खेली जा रही है।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रॉरी बर्न्स, डोम सिब्ले, जो डेनली, जैक क्रॉले, बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर, डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज की XI: जॉन कैम्पबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शेमारह ब्रूक्स, शे होप, रॉस्टन चेज, जेरमाइन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच, जेसन होल्डर, अलजारी जोसफ, केमार रोच और शैनन गैबरियल

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER