राजस्थान / फतेहपुर कृषि विज्ञान केंद्र में लगी भीषण आग

Zoom News : Oct 30, 2020, 11:40 PM

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर तहसील के बहुत बड़े बीहड़ में आज शाम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । लगभग शाम 6:00 बजे फतेहपुर में कृषि महाविद्यालय के पास अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और काफी क्षेत्र में फैल गई जिस पर तुरंत प्रभाव से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फतेहपुर लक्ष्मणगढ़ सीकर रतनगढ़ रामगढ़ सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी बिजली विभाग के कर्मचारी वन विभाग नगर पालिका के अथक प्रयास से आग लगने के 1 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचने की वजह से और भीषण त्रासदी होने से बच गई अन्यथा आग पूरे बिहार क्षेत्र में फैलने का खतरा था आग लगने के कारणों का अभी भी कोई पता नहीं चल पाया है रात्रि को किसी कारण वंश और दोबारा ना मिले इसके लिए वन विभाग के कर्मचारी पूरी रात्रि को क्षेत्र की निगरानी करेंगे

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER