GT vs KKR / जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा गुजरात- टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

Zoom News : Apr 09, 2023, 03:05 PM
GT vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। हार्दिक पंड्या की ओर से राशिद खान टॉस कराने पहुंचे हैं। हार्दिक पंड्या बीमार हैं। आज डबल हेडर-डे है और दिन का दूसरा मुकाबला हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा।

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 रन बना देती है तो उसके मैच जीतने की संभावना ज्यादा रहती है। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 160-170 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेती है।

वेदर कंडीशन

मैच के दिन अहमदाबाद का मौसम काफी गर्म रहने की उम्मीद है। अहमदाबाद में रविवार का टेम्परेचर 25 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, विजय शंकर।

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकुल राय, नारायण जगदीसन।

गुजरात ने जीते 2 लगातार मैच

गुजरात टाइटंस का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम ने उसके दोनों शुरुआती मुकाबले जीते। पहले मुकाबले में टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया था। दोनों ही मैच गुजरात ने चेज करते हुए जीते।

कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी राशिद खान, डेविड मिलर, जेशुआ लिटिल और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं। इनके अलावा हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER