गुर्जर आरक्षण आंदोलन / जयपुर सहित इन इलाकों में रहेगा इंटरनेट बंद

Zoom News : Oct 30, 2020, 11:57 PM

जयपुर. 1 नवंबर को प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन (Gujjar Reservation Movement:) के मद्देनजर राजस्थान में प्रशासन अलर्ट के मोड़ पर आ गया है. जयपुर संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने शुक्रवार को एक अहम आदेश जारी कर जयपुर जिले की कोटपूतली पावटा शाहपुरा विराटनगर जमवारामगढ़ तहसील में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. संभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार 30 अक्टूबर शाम 6:00 से 31 अक्टूबर शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. गुर्जर बाहुल्य इलाकों में विशेष चौकसी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले संभागीय आयुक्त ने भरतपुर और करौली में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश जारी किए थे.


गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन भी अपनी तैयारी पुख्ती कर रही है. गृह सचिव कलेक्टर और एसपी से  पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. गृह सचिव एनएल मीणा ने करौली, भरतपुर , सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर से हालातों का फ़ीडबैक लिया है. गृह सचिव ने कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही गृह सचिव ने क्लेक्टर और एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER