Rajasthan: / झुंझुनूं में मोबाइल नहीं मिलने पर फांसी लगाकर जान दी

Zoom News : Jul 09, 2020, 10:55 PM

हर समय मोबाइल हाथ में रखने की जिद अब बच्चों की जान भी ले रही है। राजस्थान के झुंझुनूं में 13 साल की एक नाबालिग लड़की ने मोबाइल नहीं मिलने से फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को गुढ़ा मोड़ स्थित आजाद कॉलोनी में यह घटना हुई। मृतका के परिजनों ने बताया कि सुबह लड़की अपने 10 वर्षीय छोटे भाई के साथ खेल रही थी। छोटे भाई के पास मोबाइल था। बच्ची ने उसे लेने की जिद की, लेकिन भाई ने मोबाइल नहीं दिया और वो आपस में उसके लिए झगड़ा करने लगे। इसी दौरान उनकी मां आई और उसने लड़ाई करने पर दोनों को डांट दिया।

इस कारण लड़की नाराज होकर अपने कमरे में चली गई और कुछ देर बाद देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई मिली।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बच्चों में मोबाइल की लत किस हद तक खतरनाक हो सकती है, यह इस घटना से साबित होता है और इन दिनों तो लाॅकडाउन और ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चों का मोबाइल से जुड़ाव बहुत ज्यादा हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER