IPL 2021 / आईपीएल के इतिहास में कितनी बार शून्य पर आउट हुए हैं धोनी?

Zoom News : Apr 11, 2021, 06:37 AM
मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पहले मैच में फैंस को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को देखने का तैयार कर रहे थे लेकिन माही इस मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए।

गौरतलब है आईपीएल में इतिहास में ये चौथा मौका है जब किसी गेंदबाज ने धोनी को शून्य पर आउट किया हो। 14वें सीजन से पहले धोनी साल 2015 में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने चेन्नई के कप्तान को चारों खाने चित्त किया।

आवेश खान से पहले केवल तीन और गेंदबाजों ने आईपीएल में धोनी को शून्य पर आउट किया है। साल 2010 में शेन वाटसन (Shane Watson) और डर्स नैंस (Dirk Nanner) ने सीएसके कप्तान को शून्य पर पवेलियन भेजा था।

वहीं 2015 के सीजन में धोनी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे। गौरतलब है वाटसन और हरभजन दोनों ही बाद में चेन्नई टीम का हिस्सा बने थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER