कोरोना अलर्ट / कैसे इस दवा कंपनी की वजह से बड़े पैमाने पर फैला कोरोना वायरस

अमेरिका में कोरोना वायरस से 5,87,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 23,600 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसी बीच nytimes।com की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक प्रमुख दवा कंपनी की वजह से अनजाने में बड़े पैमाने पर संक्रमण फैल गया और करीब 100 लोग संक्रमित हो गए। असल में बायोजेन नाम की कंपनी ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक एनुअल लीडरशिप मीटिंग का आयोजन किया था।

AajTak : Apr 14, 2020, 03:55 PM
अमेरिका में कोरोना वायरस से 5,87,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 23,600 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसी बीच nytimes।com की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक प्रमुख दवा कंपनी की वजह से अनजाने में बड़े पैमाने पर संक्रमण फैल गया और करीब 100 लोग संक्रमित हो गए।

असल में बायोजेन नाम की कंपनी ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक एनुअल लीडरशिप मीटिंग का आयोजन किया था। कांफ्रेस के बाद कंपनी के स्टाफ के जरिए अमेरिका के 6 राज्यों में कोरोना वायरस फैल गया। हालांकि, कंपनी के स्टाफ ने अनजाने में ऐसा किया।

मैसाचुसेट्स के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, कांफ्रेस के बाद क्लस्टर ऑफ इंफेक्शन से संक्रमित होने वाले कुल पीड़ितों की संख्या 99 है। कम से कम कंपनी के दो सीनियर अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं। अमेरिका के टेनेसी राज्य में पहला और इंडियाना में पहले दो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बायोजेन कंपनी से जुड़े थे। हालांकि, मैसाचुसेट्स के अलावा अन्य राज्यों में संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं।

अमेरिकी मीडिया ने इस दवा कंपनी को 'super spreader' (काफी लोगों को तेजी से संक्रमित करने वाला) करार दिया है। बायोजेन कंपनी ने एनुअल लीडरशिप मीटिंग का आयोजन मैसाचुसेट्स के एक होटल में फरवरी के आखिर में किया था।

मध्य मार्च तक कोरोना के 32 केस ऐसे मिले थे जिनका कनेक्शन कंपनी के कांफ्रेंस से जुड़ रहा था। लेकिन अब यह आंकड़ा करीब तीन गुना हो गया है। 26 और 27 फरवरी को मीटिंग में शामिल होने के बाद कंपनी के तमाम स्टाफ खुद को स्वस्थ समझ रहे थे और वे पैसेंजर से भरे विमान में सवार होकर अपने-अपने घर लौट गए थे। 

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में कोरोना वायरस के कुल मामलों में 30 फीसदी का कनेक्शन कंपनी के कार्यक्रम से समझा जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, कंपनी के कार्यक्रम में 7500 स्टाफ और 175 सीनियर मैनेजर शामिल हुए थे।