Bhai Dooj 2023 / कैसे सजाएं भाई दूज की पूजा के लिए थाली, क्या है पूजा का सही नियम- जानिए

Zoom News : Nov 15, 2023, 06:00 AM
Bhai Dooj 2023: भाई-बहन का खास त्योहार यानी भाई दूज 15 नवंबर को मनाया जाएगा. यह वो दिन है जब बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए यमराज से प्रार्थना करती है. मान्यता है कि जो भाई इस दिन अपनी बहन के घर जाता है और तिलक लगवाकर भोजन करता है उसकी आयु लंबी होती है और वो उसके जीवन में खुशहाली आती है.

हिंदू धर्म के किसी भी पर्व में पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है. पूजा की थाली में रखी चीजों से ही हमारी पूजा संपन्न होती है. अगर पूजा थाली में रखी सामग्री का ध्यान नहीं रखा जाता है तो इससे हमारी पूजा अधूरी भी रह सकती है. सभी पर्वों की तरह ही भाई दूज की पूजा थाली बेहद खास मानी जाती है. इस थाली में कुछ ऐसी चीजें जरूर रखनी चाहिए, जिन्हें रखने से हमें शुभ फल प्राप्त होते हैं. चलिए जानते हैं क्या है इस दिन का महत्व और भाई दूज की पूजा थाली में क्या-क्या चीजें रखना है बेहद जरूरी.

भाई दूज की पूजा थाली में जरूर रखें ये चीजें

  • भाई दूज की थाली में सबसे अहम नारियल होता है.
  • नारियल के बाद थाली में मेवा, बताशे, एक चांदी का सिक्का, कलावा, सिंदूर, फूल, सुपारी, पान का पत्ता रखें.
  • भाई को तिलक लगाने के लिए दूसरी थाली में जल, रोली, मौली चावल, दीया, और मुंह मीठा करने के लिए मिठाई भी रखें.
कैसे तैयार करें भाई दूज की पूजा थाली

  • सबसे पहले एक नई थाली लेकर उसे गंगाजल से पवित्र कर लें
  • इसके बाद थाली में कोई भी फूल रखें. कोशिश करें की गेंदे के फूल से ही थाली को सजाएं.
  • इसके बाद थाली में सारी पूजा सामग्री- रोली, कुमकुम, अक्षत, कलावा, सूखा नारियल, मिठाई आदि रखें.
  • फिर सरसों के तेल का दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें.
  • भाई की आरती उतारने के बाद उनके माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा करें.
  • मुंह मीठा कराने के बाद भाई को भेंट के रूप में नारियल दें.
भाई दूज के दिन जरूर रखें इन चीजों का ख्याल

  • भाई को तिलक करने के बाद आखिर में उनकी आरती जरूर उतारें.
  • भाई तिलक कराते समय अपना सिर किसी रुमाल से जरूर ढक कर बैठें.
  • भाई को तिलक लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें. तिलक करते समय उत्तरी पूर्वी दिशा की ओर मुंह करके ही बैठें.
  • भाई दूज के दिन गलती से भी राहुकाल में भाई को तिलक न करें. राहुकाल के समय तिलक करना अशुभ माना गया है.
  • भाई को तिलक कराने से पहले बहनें खाना न खाए. मान्यता है कि इस दिन भाई को भोजन कराने के बाद बहनों को खाना खाना चाहिए.
  • भाई दूज के दिन किसी से झूठ न बोलें और बहन भाई एक दूसरे का अपमान न करें.
  • भाई दूज के दिन भाई बहन लड़ाई-झगड़ा आदि करने से बचें.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER