लोकल न्यूज़/श्रीगंगानगर / पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने किया सुसाइड

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में रविवार सुबह एक व्यक्ति की सड़क किनारे पोल पर लाश लटकी मिली। सुबह आसपास के लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद मिला है। इसमें उसने पत्नी की बेवफाई से तंग होकर जान देने की बात लिखी है।

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में रविवार सुबह एक व्यक्ति की सड़क किनारे पोल पर लाश लटकी मिली। सुबह आसपास के लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद मिला है। इसमें उसने पत्नी की बेवफाई से तंग होकर जान देने की बात लिखी है।


जानकारी के मुताबिक, घटना अनूपगढ़ के रीको क्षेत्र के नेशनल हाइवे की है। मृतक की शिनाख्त सुखदेव सिंह बाजीगर (35) के रूप में हुई है। वह अनूपगढ़ के ही वार्ड नंबर-28 में रहता था। सुसाइड नोट में उसने पत्नी का दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात भी लिखी है।


पुलिस ने बताया कि लाश के पास से सिर्फ सुसाइड नोट मिला था। इसके अलावा, कुछ भी नहीं था। आसपास पूछताछ की तो उसकी शिनाख्त हुई। अब मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।