- भारत,
- 15-May-2023 03:09 PM IST
Sachin Pilot Interview: कांग्रेस को कर्नाटक में सफलता मिली है. और इस सफलता का सबसे बड़ा आधार पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना रहा. राजस्थान में भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया जा रहा है लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है. राजस्थान में पार्टी के सीनियर नेता सचिन पायलट बीजेपी सरकार में हुई भ्रष्टाचार को सीएम अशोक गहलोत को दबाने का आरोप लगा रहे हैं.सचिन पायलट ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने बीजेपी सरकारों की भ्रष्टाचार की बात कही थी. सरकार में आने के बाद हमने कोई एक्शन नहीं लिया है. चुनावों में जनता से क्या कहेंगे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पार्टी ने भ्रष्टाचार की बात कही और लोगों ने विश्वास किया.राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री पद के सवाल पर सचिन पायलट का जवाब है कि पिछले 20 सालों से ज्यादा समय में बहुत से पद मिले हैं इसलिए पदयात्रा के पीछे कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है.