COVID-19 / हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य

Zee News : Jun 14, 2020, 07:50 AM
दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3।13 लाख हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोगों की मौत के मामले में दुनिया का नौवां सर्वाधिक प्रभावित देश हो गया है। WHO के मुताबिक, पूरी दुनिया में 75 लाख लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों को पहचान पत्र दिखाना होगा और स्पष्ट किया कि रेड जोन से आने वाले लोगों को आइसोलेशन में रखा जाएगा। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित रेड जोन से लोगों के आने के मामले सामने आए हैं, लेकिन ऐसे लोग दावा करते हैं कि वे ग्रीन जोन से आए हैं। इस कारण उन्हें पृथक-वास केंद्रों में रुकने के बजाए हिमाचल प्रदेश में सीधे अपने घरों के लिए जाने की अनुमति मिल गई। राज्य ने कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित स्थानों की संशोधित सूची भी जारी की। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER