IND vs ENG / बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड का पहला अभ्यास मैच हुआ रद्द

Zoom News : Sep 30, 2023, 10:00 PM
IND vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैचों में बारिश का खलल जारी है और इसकी ताजा शिकार टीम इंडिया बनी है. गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. टीम इंडिया का ये पहला ही अभ्यास मैच था लेकिन मुकाबला शुरू होने से चंद मिनटों पहले ही बारिश धमक पड़ी और फिर मुकाबला शुरू ही नहीं हो सका. इससे पहले शुक्रवार को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. टीम इंडिया का अगला वॉर्म-अप मैच नेदरलैंड्स से है.

भारतीय टीम को गुवाहाटी में इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ यही एक वॉर्म-अप मैच खेलना था लेकिन बारिश ने फैंस से वो मौका भी छीन लिया. इस मुकाबले से एक दिन पहले शुक्रवार को इसी मैदान पर ही श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला हुआ था, जिसमें बारिश कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखी और पूरा मुकाबला खेला गया था.

टॉस के बाद जोर की बारिश

फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम को भी खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैच का टॉस तो हो गया था और रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का फैसला भी किया था लेकिन मैच शुरू होने से 5 मिनट पहले ही ऐसी बारिश शुरू हुई कि फिर रुकी नहीं. बारिश इतनी ज्यादा थी कि करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें स्टेडियम से वापस अपने होटल चली गईं, जबकि अंपायरों ने उसके भी दो घंटे बाद मैच रद्द करने का ऐलान किया.

अगले मुकाबले पर भी खतरा?

भारत का अगला वॉर्म-अप मैच अब 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में नेदरलैंड्स के खिलाफ है. हालांकि इस पर भी बारिश का साया मंडराता रहेगा क्योंकि यहां भी बारिश हो रही है. शुक्रवार को यहां साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का मैच शुरू हुए बिना ही रद्द हो गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया और नेदरलैंड्स का मुकाबला भी हाल ऐसा ही रहा.

जहां तक प्रैक्टिस की बात है तो भारत और इंग्लैंड की टीमें कुछ दिनों पहले तक ही वनडे क्रिकेट खेल रही थीं. ऐसे में दोनों को ये मुकाबला रद्द होने से भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इंग्लैंड के लिए ये बेहतर ही रहा क्योंकि जॉस बटलर की टीम करीब 38 घंटे के सफर के बाद एक दिन पहले ही गुवाहाटी पहुंची थी. ऐसे में खिलाड़ियों को आराम करने का मौका मिल जाएगा.

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER