IND vs SA / भारत ने दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 16 रन से हराया- 7 साल बाद घर में जीती सीरीज

Zoom News : Oct 02, 2022, 11:23 PM
IND vs SA: टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 16 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 28 बॉल पर 57 और रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 43 रन बनाए। वहीं, नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने भी धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 28 बॉल में 49 रन बना दिए। इन सभी की पारी सूर्यकुमार यादव के सामने छोटी हो गई। उन्होंने सिर्फ 22 बॉल में 61 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ केशव महाराज को 2 विकेट मिला। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई। मिलर ने 47 गेंद में 106 रन बना दिए।अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यदा 3 विकेट लिए।

पहली बार भारत में टी-20 सीरीज हारा साउथ अफ्रीका

इस जीत के साथ भारतीय टीम को पहली बार अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। वहीं, इस साल जून में भी सीरीज खेली गई थी और ये सीरीज भी 2-2 से बराबर रही। यानी पिछले 7 साल में भारत में दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली।

भारत के टॉप- 4 बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। केएल राहुल ने 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा ने 37 बॉल में 43 रन बनाए। विराट कोहली के बल्ले से 28 गेंद में 49 रन निकले। इनके अलावा सबसे कमाल की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने की। उन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 61 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट 277.27 का रहा। उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले।

मैच में निकल आया सांप

साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव है। स्पिनर तबरेज शम्सी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह लुंगी एनगिडी आए हैं। वहीं, टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। मैच के दौरान एक बड़ी घटना देखने को मिली। भारतीय पारी के सातवां ओवर जैसे खत्म हुआ, मैदान पर सांप निकल आया। जिसके कारण मैच को 10 मिनट तक रोकना पड़ा। कुछ देर बाद ग्राउंड स्टाफ ने सांप को हटाया फिर मुकाबला शुरू हुआ।

रोहित ने 400 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले

वेन पर्नेल की गेंद पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा को उंगली पर चोट लग गई। हालांकि, फीजियो से ट्रीटमेंट लेने के बाद उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी शुरू कर दी। यह रोहित का 400वां टी-20 मैच है। इसमें इंटरनेशनल और लीग मुकाबले दोनों शामिल हैं। रोहित 400 टी-20 खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER