कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 14,306 नए मामले आए, 443 मौते दर्ज हुई

Zoom News : Oct 25, 2021, 10:47 AM
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को प्रकोप पूरे देश में धीरे-धीरे कम होते दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,306 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो 24 घंटों में 443 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं। 

राहत की बात यह है कि जितने लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं, उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं. बीते 24 घंटों में 18,762 लोग कोरोना से ठईक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वर्तमान में देश के भीतर 1,67,695 एक्टिव मामले हैं। जो पिछले 239 दिनों में सबसे कम हैं।

देश में लगातार कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है जिसके तहत अब तक 60.07 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं लोगों को वायरस से सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है, जिसके तहत अब तक 102.27 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 3 प्रतिशत से कम चल रही है। यह वर्तमान में 1.24 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 1.43 प्रतिशत है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER