कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 26,964 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 383 मौतें दर्ज

Zoom News : Sep 22, 2021, 11:26 AM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ्तार अब लगातार मंद पड़ रही है। बीते एक दिन में कोरोना के 26 हजार 964 मामले दर्ज किए गए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के केस 30 हजार से नीचे रहे हैं। इसपर भी सबसे बड़ी राहत यह है कि एक्टिव मरीज तेजी से घट रहे हैं। अब देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 3 लाख 1 हजार 989 ही रह गई है, जो कि 6 माह से भी ज्यादा समय के बाद सबसे कम हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मामलों का महज 0.90 फीसदी यानी एक फीसदी से भी कम रह गई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर मार्च 2020 यानी बीते साल के बाद से अब तक के ऊंचे स्तर पर है। फिलहाल यह आंकड़ा 97.77 फीसदी है।

बीते एक दिन में कोरोना के 34 हजार 167 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार 741 तक पहुंच गया है। 

वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 89 दिनों से तीन फीसदी के नीचे है। टीकाकरण में भी भारत नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। अब तक देश में कोरोना टीके की 82.65 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER