Cricket / मुसीबत में सुरेश रैना, मुंबई पुलिस ने मारा छापा तो पीछे के दरवाजे से भागे

Zoom News : Dec 22, 2020, 12:59 PM
Cricket: सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इसी साल एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वो निजी कारणों से इस साल यूएई में आयोजित किए गई आईपीएल 2020 में भी शामिल नहीं हो पाए थे। अब एक और मुसीबत ने उनका दामन पकड़ लिया है।

सुरेश रैना पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने केस दर्ज किया है। इस क्रिकेटर पर आरोप है कि वो एक पब में पार्टी के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए थे। इस छापेमारी में रैना समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज को भी आरोपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि 5 स्टार होटल के इस क्लब में पार्टी के दौरान सुरेश रैना समेत कई लोगों ने न तो मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल थीं।

34 साल के इस क्रिकेटर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। साल 2020 में उन्हें कई और मुसीबत का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2020 से ठीक पहले पंजाब में उनकी परिजनों की हत्या कर दी गई, इस वजह से वो काफी परेशान रहे थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER