कोरोना वायरस / देश में सामने आए कोविड-19 के 30,570 नए मामले, 24 घंटे में 431 मौतें दर्ज

Zoom News : Sep 16, 2021, 10:38 AM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ्तार का घटना-बढ़ना लगातार जारी है। गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले 30 हजार पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार 570 नए मामले मिले हैं, जबकि उससे बीते दिन यह आंकड़ा 27 हजार के आसपास था। हालांकि, नए दर्ज मामलों में से 17 हजार से ज्यादा अकेले केरल के हैं।

हालांकि, राहत की बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर साढ़े तीन लाख से नीचे आ गई है और अब यह 3 लाख 42 हजार 923 पर है। यह देश में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों का 1.03 फीसदी है। 

वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.64 फीसदी हो गई है। बीते एक दिन में भी कोरोना के 38 हजार 303 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 तक पहुंच गया है।

केरल में मामले घटे पर अब भी टॉप पर

केरल में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन राज्य में अब भी सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं।  केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 208 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,24,046 हो गए और मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच गई। 

देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 83 दिनों से 3 फीसदी के नीचे है और दैनिक पॉजिटिविटि दर 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 76 करोड़ 57 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER