IPL 2020 / संजू सैमसन लेकर शशि थरूर ने दिया ऐसा बयान, धोनी को लेकर भड़क उठे गौतम गंभीर

Zoom News : Sep 28, 2020, 02:29 PM
IPL 2020: दर्शकों को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में रविवार को एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश हो हुई जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच ट्विटर जंग देखने को मिली, दरअसल राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद शशि थरूर ने जिस अंदाज में मैच के हीरो संजू सैंसमन (Sanju Samson) की तारीफ की वो गौतम गंभीर को नागवार गुजरी।

संजू सैमसन की इस पारी को लेकर शशि थरूर ने कहा कि मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूं और जब वह 14 साल के थे तो मैंने उनसे कहा था कि एक दिन वह अगले एमएस धोनी होंगे। वह दिन आ गया है। इस आइपीएल में उनकी दो अद्भुत पारियों के बाद आपको एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी के आने के बारे में पता चल गया है। उनकी इस प्रतिक्रिया पर गंभीर और श्रीसंत दोनों ने उनसे सैमसन और धौनी की तुलना नहीं करने का आग्रह किया। गौतम गंभीर ने उनका ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा कि संजू सैमसन को किसी और होने की कोई जरूरत नहीं है। वो इंडियन क्रिकेट के 'द' संजू सैमसन होंगे।'

 थरूर के साथी सांसद गौतम गंभीर ने तुरंत थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'संजू सैमसन को भविष्य किसी खिलाड़ी जैसा बनने की जरूरत नहीं है। वो भारतीय क्रिकेट के संजू सैमसन बनेंगे।'

गौरतलब है कि संजू सैमसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 43 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से शानदार 85 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए जीत में अहम भूमिका निभाई। चूंकि शशि थरूर केरल के त्रिवेंद्रम से लोकसभा सांसद है और संजू सैमसन का भी गृह नगर त्रिवेंद्रम ही है। ऐसे में थरूर ने सैमसन को बधाई देने का मौका नहीं गंवाया। लेकिन गंभीर को अपने साथी सांसद का तरीका पसंद नहीं आया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER