जयपुर / जन्माष्टमी कल, आज की भी छुट्‌टी घाेषित, अब तीन दिन तक अवकाश रहेगा

जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार काे मनाया जाएगा। उधर, राज्य सरकार ने इससे एक दिन पहले शुक्रवार का भी राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसा हाेने से लगातार तीन दिन तक सरकारी अवकाश रहेगा, क्याेंकि शनिवार व रविवार का सरकारी अवकाश है। सरकारी कलेंडर में भी जन्माष्टमी शनिवार काे है, सामान्य प्रशासन विभाग ने जन्माष्टमी के तहत शुक्रवार का अवकाश करने का प्रस्ताव सीएमओ काे भेजा था। सीएमओ ने देर रात मंजूरी जारी कर दी।

जयपुर. जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार काे मनाया जाएगा। उधर, राज्य सरकार ने इससे एक दिन पहले शुक्रवार का भी राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसा हाेने से लगातार तीन दिन तक सरकारी अवकाश रहेगा, क्याेंकि शनिवार व रविवार का सरकारी अवकाश है।

सरकारी कलेंडर में भी जन्माष्टमी शनिवार काे है, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग ने जन्माष्टमी के तहत शुक्रवार का अवकाश करने का प्रस्ताव सीएमओ काे भेजा था। सीएमओ ने देर रात इसकी मंजूरी जारी कर दी। प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि देर रात कैलेंडर के एक दिन पहले अवकाश तय किया गया।