अलवर / बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हिस्ट्रीशीटर जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या

Dainik Bhaskar : Jul 29, 2019, 04:25 PM
अलवर. राजस्थान के अलवर में हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वाहन से वहां से भाग गए। जसराम गुर्जर ने बसपा के टिकट पर बहरोड़ विधानसभा से चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह हार गया था। 

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह बहरोड़ इलाके में जैनपुरवास स्थित होली टीबा पर गुर्जर किसी काम के सिलसिले में आए थे। तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सिर और सीने में गोली मारी। स्थानीय लोग जसराम को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों को आशंका है कि गैंगवार के चलते यह घटना हुई। हमलावर भी उसी गांव के बताए जा रहे हैं। फिलहाल, घटना के बाद से पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी। जसराम के छोटे भाई जगराम की पत्नी मौसम सरपंच है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER