- भारत,
- 11-Oct-2021 06:14 AM IST
Entertainment | बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और उनके पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के घर एक नन्हा मेहमान आया है। इस बीच कपल ने खुद सोशल मीडिया पर नन्हे मेहमान तस्वीर शेयर करते हुए खबर की पुष्टि कर दी, हालांकि इस में एक ट्वि्स्ट है।मिया है डॉग का नामदरअसल काजल अग्रवाल और गौतम किचलू के घर नन्हा मेहमान आया है, लेकिन वो कोई बच्चा नहीं बल्कि एक पेट डॉग (Pet Dog) है। गौतम और काजल दोनों ने ही अपने पेट की तस्वीर शेयर की है। गौतम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पहला बच्चा, आखिरकार काजल अग्रवाल को मना लिया। वेलकम पपी मिया।'
मुझे डॉग फोबिया है....काजल अग्रवाल ने भी इंस्टा पर मिया की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने परिवार में इजाफा होने की जानकारी आपको दे रही हूं, छोटी मिया। हर कोई जो मुझे जानता है, उसे पता है कि मुझे डॉग फोबिया है, बचपन से। जबकि गौतम किचलू हमेशा से एक डॉग लवर है। वो पेट एनिमल के साथ ही पले-बड़े हुए हैं और वो इनका साथ बखूबी समझते हैं।' जिंदगी हमें प्यार बांटना सीखाती है...काजल ने पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा, 'जिंदगी हमें प्यार बांटना सीखाती है। मिया अपने साथ बहुत सारा प्यार लेकर आई है। प्यार-दुलार और बहुत सारी कड़ी मेहनत। हमारी जिंदगी आगे कैसे बीतेगी ये देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती।' काजल के इस पोस्ट को फैन्स और सितारे काफी पसंद कर रहे हैं।
